किड्सजोन (KidsZone)- एन एलिमेंट्री स्कूल द्वारा बाल दिवस (Children’s Day) के उपलक्ष्य में “ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार” (Twinkle-Twinkle Little Star) कार्यक्रम का आयोजन रुकनपुरा स्थित द रेड गार्डन कम्युनिटी हॉल में किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत स्कूल के निदेशक अनिल कुमार व प्राचार्या प्रतिमा सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद स्कूल के बच्चों एवं शिक्षिकाओं ने गणपति बप्पा आ रहे हैं – गणेश वंदना की दमदार प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की। जब मैं छोटा बच्चा था, नाचो – नाचो, आसमान के छत पे है दुनिया, जैसे गानों पर स्कूल के टीचर्स ने अपनी प्रस्तुति देनी शुरू की तो सारे बच्चे देखते रह गए।